सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड फेंकना दो आतंकियों को पड़ा भारी, एनकाउंटर में सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में दो आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर दो ग्रेनेड फेंके जाने के कुछ घंटे बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हालांकि ग्रेनेड फटे नहीं।

उन्होंने कहा:” करीब चार बजकर दस मिनट पर आतंकवादियों ने एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैल चरसू के समीप तैनात सुरक्षा बलों पर दो ग्रेनेड फेंके।” पिछले कई दिनों से ​दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के श्रीगुफुड़ा गांव में आतंकी गतिविधि के मारे में की खबर आ रही थी.

खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार को सुरक्षाबलों ने श्रीगुफुड़ा गांव का घेराव किया और आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा. खुद को घिरता देख आतंकियों ने एक घर से फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज से अंदाजा लगाया जा रहा था कि घर में दो से तीन आतंकी छुपे हो सकते हैं. अभी तक की खबर के मुताबिक दो आतंकवादियों को मारा जा चुका है जबकि अभी एक और आतंकी फायरिंग कर रहा है.

 

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × four =