सैमसंग के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत में हुई 7 हजार रूपए की कटौती

Samsung ने जल्द ही एक नया फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन Galaxy Z Flip लॉन्च किया था. Galaxy Z Flip सैमसंग के पहले फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन Galaxy Fold से काफी अलग है.

अब इसे 1 लाख 9 हजार में खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने इसे 1 लाख 10 हजार रुपए में लॉन्च किया था लेकिन बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 1 लाख 16 हजार रुपए तक हो गई थी।यह पहला फोल्डेबल फोन है जिसमें 6.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है।

गैलेक्सी Z फ्लिप एक्सीडेंटल डैमेज कवर के साथ आता है,जिसमें वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और भारत में डेडिकेटेड 24X7 कॉल सेंटर की सुविधा भी शामिल है।यह मिरर गोल्ड, मिरर पर्पल और मिरर ब्लैक जैसे तीन कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

 

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें