मुंबई के घाटकोपर में चार्टर्ड विमान क्रैश, अब तक ५ लोगों के मरने की खबर

चार्टेड विमान क्रैश

मुंबई: मुंबई के घाटकोपर में सर्वोदय नगर के पास दोपहर लगभग १.१५ को एक चार्टेड विमान क्रैश हो गया है। इस हादसे में पायलट समेत अब तक ५ लोगों के मरने की खबर आई है। विमान यूपी सरकार का बताया जा रहा है। फिलहाल मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां मौजूद हैं आैर बचाव कार्य में लगी हैं। पहले इस तरह की खबर आई थी कि यह प्लेन उत्तर प्रदेश सरकार का है, लेकिन बाद में सरकार की ओर से बयान आया कि UP सरकार ने २०१४ में UY एविएशन को यह प्लेन बेच दिया था।

मुख्य बातें:

  • अंडर कंस्ट्रक्शन ईमारत पर गिरा विमान जिससे बड़ा हादसा टला। 
  • निजी विमान कंपनी का चार्टर्ड प्लेन था।
  • जानकारी के अनुसार जुहू एयर बेस से टेस्टिंग के लिए जहाज ने उड़ान भरी थी।
  • विमान में ४ लोग सवार थे।
  • UP सरकार: २०१४ में UY एविएशन को बेच दिया था। 
  • सभी सवार एवं एक स्थानीय नागरिक की मौत। 
  • आधे किलोमीटर दूर तक धमाके की आवाज़। 

घटना का वीडियो देखें 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें