आनंदप्रकाश शर्मा | NavprabhatTimes.com
मुंबई के घाटकोपर ब्राह्मण हाल में राम कथा व कीर्तन का आयोजन किया गया था। जिस कथा के आयोजन में स्वामी अखंडानंद महाराज ने राम कथा से सबको भावविभोर कर दिया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की तरह सबको अपने कर्तव्यों को निर्वहन करने की बात कही। इस मौके पर बलसाड से पधारे समर्थदास महाराज ने कहा कि भगवान का चरित्र सबके लिए प्रेरणाश्रोत होना चाहिए।
रामजन्मभूमि न्यास समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी ने लोगों से कहा कि अब राम का मंदिर निर्माण होना चाहिए। जिससे हम राम के जन्म भूमि पर उनके बाल्यकाल से लेकर सारे चरित्रों को वहां पहुंचकर महसूस कर पाएँ , सत्संग के दौरान विधायक राजेश पांडेय, संदीप शुक्ला, कस्टम के डिप्टी कमिश्नर शशांक दुबे, पत्रकार अभिषेक पाण्डेय, मनोज सिंह, प्रकाश राणा, संजय दुबे एवं चंद्रमणि बाला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष संजय शुक्ला ने राम कथा में पधारे सभी लोगों को धन्यवाद दिया। राम कथा को संगीत मय बनाने के लिए इलाहाबाद से विशेष तौर पर पधारे प्रेम प्रकाश दुबे ने सभी को अपने संगीत से भाव विभोर कर दिया।