स्वतंत्रता दिवस पर इंग्लैंड तथा भारत की इस संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय ई-कवि सम्मेलन का आयोजन

हिंदी अकादमी मुंबई

मुंबई: कल 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हिंदी अकादमी, मुंबई’ तथा ‘गीतांजलि बहुभाषी साहित्यिक समुदाय, इंग्लैंड-यू.के.’ के संयुक्त तत्वावधान में भव्य अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कवि सम्मेलन में भारत से प्रसिद्ध हास्य कवि डॉ. मुकेश गौतम, हरीश शर्मा ‘यमदूत’, डॉ. नेहा इलाहाबादी, शिवदत्त अक्स, डॉ. उमा सिंह, रवि यादव तथा इंग्लैंड से डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. अजय त्रिपाठी ‘वाकिफ़’, परवेज़ मुजफ्फर तथा नरेंद्र ग्रोवर काव्य पाठ करेंगे।

इस कार्यक्रम के परामर्शदाता डॉ.करुणाशंकर उपाध्याय, आयोजक डॉ.प्रमोद पांडेय तथा संयोजक कृष्ण कन्हैया हैं। राम कुमार पाल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ.अमरीश सिन्हा, आलोक चौबे तथा काजल चौधरी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह कार्यक्रम जूम ऐप पर शाम 4:00 से 6:00 तक आयोजित होगा।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें