इस एक्ट्रेस की माँ ने अपनी बेटी की मौत के बाद सुशांत की आत्महत्या को लेकर किया खुलासा, कहा:”उसे मारा…”

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई से जांच करवाने की मांग हर कोई कर रहा है। इस बीच बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की मां राबिया खान ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है।

सोशल मीड‍िया पर शेयर पोस्ट में जिया की मां ने लिखा, “जिया खान की तरह ही सुशांत सिंह को भी मारा गया और मुझे इससे ज्यादा मजबूर, बेबस और उदास इससे पहले कभी महसूस नहीं हुआ। दोनों सुशांत और जिया को पहले झूठा अटेंशन और प्यार दिया गया। जब दोनों उनके नार्स‍िस्टि साइकोपैथ‍िक गैस लाइट‍िंग पार्टनर्स के जाल में फंस गए तो उन्हें शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाया गया और उन्हें गाली दी गई।”

उन्होंने आगे कहा, “दोनों का साथ पैसों के लिए इस्तेमाल किया गया और पर‍िवार-चाहने वालों से दूर कर दिया गया। दोनों जिया और सुशांत को मानस‍िक तौर पर डिसेबल करार दिया गया और उन्हें काम ना होने की वजह से डिप्रेस्ड कहा गया, जब पार्टनर्स अपना कंट्रोल खोते गए तो उनके होमिसाइडल डेथ को सुसाइड कहा गया।”

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

three + 4 =