आवारा सांड ने किया वृद्ध पर हमला, दो दिन इलाज़ के उपरांत मृत्यु

कुलदीप विश्वकर्मा | NavprabhatTimes.com

जौनपुर: सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़उर गांव के निवासी श्यामलाल विश्वकर्मा (70) पुत्र सरजू विश्वकर्मा पर आवारा सांड ने हमला कर दिया। इलाज़ के लिए उन्हें BHU ले जाया गया, जहां दो दिन इलाज़ के उपरांत उनकी मृत्यु हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा क्षेत्र के बड़उर ग्राम के निवासी श्यामलाल विश्वकर्मा घर से निकल कर मुडेला तिराहे पर से चाय पीकर पैदल अपने घर की तरफ आ रहे थे। अचानक आवारा सांड ने उन पर आक्रमण कर दिया। नज़र पड़ते ही ग्रामीणों ने मारते हुए सांड से उनको छुड़ाया। गंभीर रूप से घायल श्याम लाल विश्वकर्मा को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल जौनपुर ले जाया गया। वहां मौजूद डॉक्टर ने हालत को गंभीर बताते हुए उन्हें BHU के लिए रेफर कर दिया।

बीएचयू में श्याम लाल विश्वकर्मा की आईसीयू में 2 दिन लगातार हालत नाजुक बनी रही। 11 अप्रैल शाम 4:00 बजे उनकी मृत्यु हो गई, जिससे पत्रकार दीपक विश्वकर्मा के पूरे परिवार में शोक छा गया। इस आवारा सांड से ब्लॉक के कई जगहों पर इसी तरह से कई घटना सामने आई है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 + 15 =