जौनपुर में अनियंत्रित ट्रेलर ने चार को रौंदा, 3 की मौत

प्रभात विश्वकर्मा | NavprabhatTimes.com

जौनपुर: मछलीशहर कोतवाली अंतर्गत जंघई मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर गांव के पास सोमवार की सुबह हृदय विदारक सड़क दुर्घटना में वृद्ध, उसके बेटे और पोते की मौत हो गई। एक अन्य साइकिल सवार भी चपेट मेें आने से जख्मी हो गया। ट्रेलर के पीछे फंसी बाइक और शवों को निकालने के लिए पुलिस को क्रेन की सहायता लेनी पड़ी। परिजनों और ग्रामीणों के आक्रोश के चलते पुलिस घंटों की मशक्कत के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र के मेदपुर बनकट निवासी रामधारी पाल (65) की तबीयत खराब थी। पुत्र नागेंद्र पाल (40) और पौत्र शशिकांत पाल उर्फ लाले (20) उन्हें बाइक पर बैठाकर उपचार के लिए मछलीशहर ले जा रहे थे। बाइक पौत्र शशिकांत चला रहा था। करीब सवा दस बजे विकास खंड कार्यालय से पहले ताजुद्दीनपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि मछलीशहर की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने रौंद दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद अनियंत्रित ट्रेलर साइकिल पर भूसा लादकर जा रहे ताजुद्दीनपुर गांव के ही राज कुमार पाल (45) को भी रौंदते हुए सड़क के किनारे खेत में चला गया। राज कुमार पाल के दोनों पैर कट गए। चालक और खलासी फरार हो गए। अंदेशा जताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक को झपकी आ जाने से हादसा हुआ। मौके पर परिजनों के पहुंचते ही कोहराम मच गया। सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण भी जुट गए।

परिजनों ने की मुआवज़े की मांग-

उक्त दुर्घटना की जानकारी होते ही कार्यवाहक उप जिलाधिकारी जगदंबा प्रसाद सिंह, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार शुक्ला, तहसीलदार संतोष कुमार, कोतवाल राजेश कुमार सिंह के अलावा मीरगंज, पंवारा और सर्किल के अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। आक्रोशित भीड़ मृतकों के परिजनों को 15 लाख रुपये और घायल को पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे थे। पुलिस ने क्रेन बुलाकर ट्रेलर में फंसे शवों को निकाला। भीड़ को समझा-बुझाकर शांत करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। घंटों बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें