रोहित शर्मा की चोट के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस खिलाडी के लिए खुल सकते हैं टेस्ट टीम के दरवाजे

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बहुत जल्द इस बारे में ऐलान कर देगा।

इन दोनों को कगारू टीम के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट में शमिल किया गया था, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित नैशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब में हैं। उन पर एनसीए की मेडिकल टीम नजर रखे हुए है।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद इंडिया वापस लौट आएंगे. ऐसी स्थिति में टीम इंडिया को मीडिल ऑर्डर में अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत महसूस होगी. इसी को देखते हुए बीसीसीआई श्रेयश अय्यर को टेस्ट टीम में रोहित शर्मा के स्थान पर मौका दे सकती है.

श्रेयश अय्यर फिलहाल टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही हैं. अय्यर का चयन वनडे और ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज के लिए हुआ है. लेकिन विराट के बाद रोहित के बाहर होने की वजह से अय्यर को टेस्ट टीम के साथ रूकने के लिए कहा जा सकता है.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें