भारत के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन देख एलन बॉर्डर ने की तीखी आलोचना

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर (Allan Border) ने भारत के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया ए टीम के निष्क्रिय प्रदर्शन की तीखी आलोचना की है.  बॉर्डर ने टीम की जी-जान से न खेलने के लिए आलोचना की और कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के लिए ऐसा प्रदर्शन अस्वीकार्य है.

बॉर्डर ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, ”मैंने किसी भी तरह की क्रिकेट में अंतिम सत्र में जितना भी खेल देखा उनमें यह बहुत ही बेकार और लचर प्रदर्शन था.” बॉर्डर ने कहा, ”यह आस्ट्रेलिया ए है. वे आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे है. वे युवा हैं जो राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उनका क्षेत्ररक्षण, गेंदबाजी, कप्तानी में प्रदर्शन सभी शर्मनाक था. वह बहुत ही बेकार था. ”

भारत और आस्ट्रेलिया-ए के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीसीजी) में खेला गया तीन दिवसीय डे-नाइट प्रैक्टिस मैच ड्रॉ रहा. टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया ए को 473 रनों टारगेट दिया था. लेकिन जैक विल्डरमुथ की नाबाद 111 और मैकडरमॉट के नाबाद 107 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे अभ्यास मैच को ड्रॉ करने में सफल रहा.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें