भारत की दिग्गज शटलर साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने योनेक्स थाईलैंड ओपन के अपने पहले दौर के मैच में इंडोनेशिया की किसोना सेल्वाडूरे (Kisona Selvaduray) को 21-15, 21-15 से हराया।
साइना ने महिला एकल के पहले दौर के मुक़ाबले में मलेशिया की खिलाड़ी सेल्वादूरारे किसानो को 21-12 -, 21-15 के स्कोर से मात दी . अब अगले दौर में उनका सामना थाईलैंड की बुसानन औंगबामरूंगफान से होगा .
इससे पहले पुरुष एकल के पहले दौर में श्रीकांत ने हमवतन खिलाड़ी सौरभ वर्मा को 21-12 21-11 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई . अब अगले दौर में उनका सामना आठवीं वरीयता प्राप्त मलेशियाई खिलाड़ी जि जिया ली से होगा , जिन्होंने एक अन्य कड़े मुक़ाबले में भारतीय खिलाड़ी एच . एस . प्रणय को 13-21 21-14 21-18 से शिकस्त दी .
मंगलवार को COVID -19 के पॉजिटिव रिपोर्ट को गलत साबित करने के बाद, सभी की नज़र साइना नेहवाल पर थीं। 2012 लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पर अभ्यास न करने का कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से साइना नेहवाल का पूरा अभ्यास सत्र प्रभावित हो गया था।