अपनी जिंदगी के करीब 20 साल बार्सिलोना क्लब के साथ गुजारने के बाद दुनिया के स्टार फुटबॉलर खिलाड़ी लियोनल मेसी ने क्लब का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस लीग में 8- 2 से मिली करारी शिकस्त के बाद उन्होंने यह कदम उठाया.
मेस्सी की कप्तानी में स्पेन के क्लब को चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 8-2 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से ही ये चर्चा चल रही थी कि मेस्सी बार्सिलोना छोड़कर कोई दूसरे क्लब में खेलने के लिए जा सकते हैं.
मेस्सी को लेकर पिछले कुछ सालों में हर नए सीजन की शुरुआत से पहले अफवाहें और अटकलें लगाई जाती रही हैं, लेकिन इस बार खुद मेस्सी ने क्लब के सामने ये बात रखी है. इसके बाद से ही मैनचेस्टर सिटी, पीएसजी जैसे वित्तीय तौर पर मजबूत क्लब पहले ही मेस्सी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कोशिश कर रहे हैं.
पिछले हफ्ते ही बार्सिलोना के नए कोच रोनाल्ड कॉमन से मेस्सी की बातचीत के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अर्जेंटीना का ये दिग्गज खिलाड़ी फिलहाल बार्सिलोना में ही रहेगा, लेकिन ताजा रिपोर्ट्स ने बार्सिलोना और मेस्सी फैंस को निराश कर दिया है.