BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की हालत में दिखा सुधार, प्राइवेट वार्ड में किया गया शिफ्ट

बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली की हालत एंजियोप्लास्टी के बाद से स्थिर है और उन्हें रविवार को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ शुक्रवार को सौरव को देखने अस्पताल पहुंचे।

बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि दादा की हालत स्थिर है और ऐसे ही अनुकूल रही तो रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

पूर्व भारतीय कप्तान की एक दिन पहले फिर से एंजियोप्लास्टी हुई थी और उनके हृदय की धमनियों में अवरोध दूर करने के लिए दो और स्टेंट डाले गए थे. अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”सौरव गांगुली की हालत स्थिर है. उन्होंने बृहस्पतिवार रात अच्छी नींद आयी. उनके स्वास्थ्य से जुड़े सभी मानक सामान्य हैं. उन्हें सीसीयू से प्राइवेट वार्ड में स्थानांतरित किया गया है.”

जाने-माने हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. देवी शेट्टी और डॉ. अश्विन मेहता समेत डॉक्टरों की एक टीम ने गांगुली (48) की बृहस्पतिवार को एंजियोप्लास्टी की. इसके बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया था. हृदय संबंधी दिक्कतों के कारण बुधवार को गांगुली एक महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए थे.

इससे पहले उन्हें हल्का दिल का दौरा आया था और ट्रिपल वेसेल डिजीज का पता चला था. उस दौरान धमनी में अवरोध को दूर करने के लिए उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी थी और एक स्टेंट डाला गया था.

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 − 12 =