भारत की AUS पर ऐतिहासिक जीत में धोनी की बल्लेबाजी ने मचाया कोहराम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से जीतकर अपने नाम कर दिया। भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीता।

इसके साथ ही भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे सीरीज जीती है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 48.4 ओवर में 230 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पीटर हैंड्सकॉम्ब ने सर्वाधिक 58 रन बनाए, पीटर हैंड्सकॉम्ब के अलावा उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श ने 34 रन और 39 रन बनाये।

आज भारत की गेंदबाजी बेहद ही धारदार रही, चहल की फिरकी ने ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड बनाते हुए 42 रन देकर 6 विकेट लिए।

131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और रोहित शर्मा 9 रन बनाकर आउट हो गए, मध्यक्रम के बल्लेबाज धोनी और केदार जाधव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार जीत हाशिल कर ली, धोनी ने सर्वाधिक नाबाद 87 रन बनाए। धोनी का साथ देने आए जाधव ने भी नाबाद 61 रन बनाए।

चहल को ‘मैन ऑफ द मैच घोषित’ और पूरे टूर्नामेंट के हीरो हरे महेंद्र सिंह धोनी को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

three × one =