Ind vs Eng: लगातार दो मैचों में पहली बार कोहली ने बनाए 0 रन, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान

भारत के कप्तान विराट कोहली ने अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की श्रृंखला के पहले टी 20 के दौरान एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया। विराट इस मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट का 14वां डक हो गया जो एक भारतीय कप्तान द्वारा सबसे अधिक है। विराट कोहली ने सौरव गांगुली को इस लिस्ट में पछाड़ दिया।

विराट के शून्य पर आउट होने पर उत्तराखंड की पुलिस ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया है। उत्तराखंड की पुलिस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कोहली की फोटो के साथ लिखा कि हेल्मट लगाना ही काफी नहीं है। पूरे होशोहवास में गाड़ी चलाना भी जरूरी है वर्ना विराट की तरह आप भी जीरो पर आउट हो सकते हैं।

इस मैच में सबसे खराब प्रदर्शन भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का रहा। भारत के तीन बल्लेबाज केएल राहुल (1), विराट कोहली शून्य और शिखर धवन (4) रन ही बना सके और 5 रन ही जोड़ सके जो टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का सबसे कम स्कोर है भारत में। लेकिन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस मैच में राशिद खान की गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। राशिद खान ने उन्हें 8वीं बार अपनी गेंद का शिकार बनाया।

 

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें