भारत इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला ही मैच इस वक्त चल रहा है. आज चौथे दिन का खेल शुरू हो रहा है. टीम इंडिया अब 257 के स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी. हालांकि टीम इंडिया के छह विकेट गिर गए हैं भारत के लिए आज सुबह पहले सेशन की सबसे बड़ी चुनौती फॉलोआन को बचाना है.
विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे ने भी चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में निराश किया. कोहली ने 11 और रहाणे ने सिर्फ 1 रन बनाया. इन दोनों खिलाड़ियों को बैस ने अपना शिकार बनाया. इंडिया ने 73 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे.
इसके बाद एक बार फिर से पुजारा और पंत की जोड़ी ने कमाल किया. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 119 रन की पार्टनरशिप हुई. पुजारा ने 73 रन की अहम पारी खेली. पंत तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन उन्हें बैस ने 91 रन पर पवेलियन वापस भेज दिया.
बेस ड्रेसिंग रूम में बैठकर अपनी बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान वो टीम के मनोविज्ञानी से बात करने लगे. बेस उनसे बातें करते हुए अपने अंदर के दर्द को बताने लगे. ये बताते हुए वो फूट-फूटकर रोने लगे थे, लेकिन आज डोम बेस इंग्लैंड की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं.