श्रीलंका को 8 विकेट से हरा भारत का सीरीज पर कब्जा, शिखर का धमाकेदार शतक

भारत

संतोष विश्वकर्मा |NavprabhatTimes.com

भारत ने रविवार को वाई राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका को आठ विकेट से हरा कर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 44.5 ओवरों में 215 रनों पर ही सीमित कर दिया था। इस आसान से लक्ष्य को भारत ने 32.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 85 गेंदों में 13 चौके और दो छक्कों की मदद नाबाद 100 रनों की पारी खेली और शिखर धवन को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया । युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 63 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की सहायता से 65 रन बनाए। दिनेश कार्तिक 26 रनों पर नाबाद लौटे।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की तरफ से उपुल थरंगा ने 95 रनों की पारी खेली जबकि सादिरा सामारालिक्रमा ने 42 रन बनाए। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। कुलदीप यादव को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। हार्दिक पंड्या को 2 विकेट मिले। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

seven + eighteen =