दामिनी की याद में 1001 दीये जला कर दिया जाएगा महिला सुरक्षा का संदेश

दामिनी

इंद्रकुमार विश्वकर्मा | NavprabhatTimes.com

लखनऊ: दामिनी की याद में 16 दिसंबर से 29 दिसंबर तक रेड ब्रिगेड लखनऊ की ‘रात का उजाला’ अभियान चला जा रहा है। इसकी अगली कड़ी में 18 दिसंबर को लखनऊ मेट्रो के साथ कार्यक्रम शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा। इसमें दामिनी की याद में 1001 दीया जला कर महिला सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा।

उषा विश्वकर्मा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उनकी संस्था रेड ब्रिगेड लखनऊ की 50 से अधिक लड़कियों के साथ लखनommmkmऊ मेट्रो के एम.डी. सहित मेट्रो के आला अधिकारी भी शामिल होंगे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के तौर पर लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया के साथ लखनऊ के कई सामाजिक कार्यकर्त्ता भी उपस्थिति रहेंगे। इस कार्यक्रम में महिला सुरक्षा का संदेश देने के साथ मेट्रो यात्रा के दौरान सेफ्टी टिप्स की जानकारी दी जाएगी।.kk.m

कार्यक्रम में प्लेटफार्म पर एंट्री शाम 5.30 से आरम्भ होगी और कार्यक्रम ठीक शाम 6 बजे शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: दामिनी की याद में मशाल यात्रा निकालेगी रेड ब्रिगेड

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 × 4 =