दूसरे वनडे में करना होगा कमाल भारतीय टीम को सीरीज को बचाये रखने के लिए

संतोष विश्वकर्मा | NavprabhatTimes.com

भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच मे चल रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका की टीम ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। विश्व की सबसे मजबूत कहे जानी वाली भारत की बल्लेबाजी ताश के पतों की तरह ढह गई। और पूरी टीम सिर्फ 112 रन बनाकर आल आउट हो गयी वो तो शुक्र है कि महेंद्र सिंह धोनी ने 65 रनो की जुझारु पारी खेल कर भारत का स्कोर 100 से ऊपर पहुचाने में मदद की। नही तो सात विकेट तो सिर्फ 29 रन पर ही गिर गए थे।

दूसरे वनडे के लिए ये हो सकते है 11 संभावित भारतीय खिलाड़ी-

भारत की तरफ से बल्लेबाजी बुरी तरह से विफल रही। श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे दिनेश कार्तिक रोहित शर्मा, शिखर धवन हार्दिक पांड्या सब के सब बल्लेबाजी में प्रदर्शन नही कर पाए। लेकिन जहां तक सवाल है दूसरे वनडे मैच का तो कप्तान रोहित शर्मा इसी टीम को एक और मौका देना चाहेंगे। 13 दिसंबर 2017 को दूसरा वनडे मैच मोहाली में खेला जाना है।

11 संभावित भारतीय खिलाड़ी:

1. रोहित शर्मा

2. शिखर धवन

3. श्रेयस अय्यर

4. मनीष पांडे

5. दिनेश कार्तिक

6. महेंद्र सिंह धोनी

7. हार्दिक पांड्या

8. भुवनेश्वर कुमार

9. कुलदीप यादव

10. युजवेंद्र चहल

11. जसप्रीत बुमराह

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

20 − 18 =