ट्रक से टकराई रोडवेज की बस, दो की मौत आठ घायल

रोडवेज

जौनपुर: मुगरा बादशाहपुर के सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र के पास मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे एक रोडवेज की बस खड़ी ट्रक से टकरा गई, जिससे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राप्ती नगर डिपो रोडवेज बस इलाहाबाद से गोरखपुर जा रही थी, सतहरिया उद्योगिक क्षेत्र में सड़क किनारे भारत गैस के सिलेंडर लादकर खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें बस परिचालक रविकांत पाण्डेय तथा ट्रक के टायर से गिट्टी निकाल रहे उसके चालक राम सेवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे में गंभीर रूप से घायल अफजल अंसारी, देवेश पांडेय, प्रिंस पांडे, शशिकांत, धर्मवीर (सभी गोरखपुर), गाजीपुर के जईद अतहर,जौनपुर के ताड़तला निवासी प्रेम कुमार, पान दरीबा के बेचूलाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen − three =