‘हिटमैन’ रोहित शर्मा की आतिशी पारी की मदद से मुंबई इंडियन्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अबुधाबी में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में पांच विकेट पर 195 रन बनाए। रोहित ने 54 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली जिसमें तीन चौके और छह गगनचुंबी छक्के शामिल हैं। उन्होंने सूर्यकुमार यादव (28 गेंदों पर 47, छह चौके, एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े।
कोलकाता नाइड राइडर्स के मीडिल ऑर्डर बेस्टमैन इयॉन मोर्गन के. पोलार्ड 12वें ओवर की पहली गेंद डाल रहे थे. मोर्गन ने इस शॉट को बैकवॉर्ड प्वाइंट की दिशा में खेला. बुमराह ने इस बॉल को हाथ बढ़ाकर रोकने की कोशिश की लेकिन वह गेंद रोकने में सफल नहीं हो पाए. गेंद थर्ड मैन एरिया की तरफ जा रही थी और अब पांड्या पूरी कोशिश के साथ गेंद को बॉन्ड्री से लगने से रोकने की कोशिश करते दिखाई दिए लेकिन गेंद बॉन्ड्री से छू ही गई.
इसके बाद पांड्या अपने दिमाग को शांत नहीं रख पाए और बुमराह को अच्छी फील्डिंग नहीं करने के लिए सुना दिया. पांड्या के इस रिएक्शन पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने ट्विटर एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें हार्दिक पांड्या फील्डिंग करते दिखाई दे रहे हैं और बुमराह को गुस्सा होते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा,”इज्जत का कचरा हो गया. “