IPL 2020: हैदराबाद ने आरसीबी को हराकर दर्ज की शानदार जीत, कोहली ने बल्लेबाजों को ठहराया जिम्मेदार

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के दूसरे एलिमिनेटर मैच में हैदराबाद ने आरसीबी को हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस हार के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने इस हार का जिम्मेदार अपने बल्लेबाजों को ठहराया है। कोहली ने कहा कि हमारे बल्लेबाज हैदराबाद के गेंदबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे। आरसीबी की ओर से एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। सनराइजर्स ने केन विलियमसन की नाबाद 50 रनों की पारी से 19.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर दिया।

साइमन कैटिच ने स्वीकार किया है कि 10वें मैच के बाद उनके बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके कारण उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग के प्ले आफ से बाहर हो गई. कैटिच ने कहा, ”हमें लगता है कि अंतिम चार मुकाबलों से पहले, 10वें मैच तक हम सही राह पर थे. प्रदर्शन को देखें तो शायद बल्ले से हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और टूर्नामेंट में काफी अच्छी शुरुआत के बाद इस विभाग में हम पिछड़ गए.”

कैटिच ने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को पूरा श्रेय दिया जिन्होंने उनकी टीम को कम स्कोर पर रोका. उन्होंने कहा, ”सनराइजर्स को श्रेय जाता है, उन्होंने हमें काफी अच्छी तरह रोका और इसके बाद हम पीछा ही करते रहे. हमारा मानना था अगर हम 150 रन बनाते हैं तो टीम में दो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और एडम जंपा के साथ हमारे पास मौका हो सकता था.”

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें