राजस्थान राॅयल्स और पंजाब किंग्स के बीच सोमवार को खेले गए आईपीएल 2021 के रोमांचक मुकाबले में राॅयल्स को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने इस दौरान 63 गेंदों पर 119 रन की शतकीय पारी खेली।
अंतिम गेंद पर 5 रन की जरूरत थी और सैमसन ने अर्शदीप की गेंद पर छक्का लगाकर मैच जीताने की कोशिश की लेकिन वह कैच आउट हो गए। इसके बावजूद सैमसन की काफी तारीफ हो रही है।लक्ष्य प्राप्ति के लिए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (63 गेंदों पर 119 रन) ने शतकीय पारी खेली लेकिन टीम 4 रन से हार गई।
उन्होंने कप्तान के तौर पर अपने डेब्यू मैच में शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दरअसल, संजू सैमसन ( आईपीएल इतिहास (IPL history) में कप्तान के तौर पर डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी 119 रनों की पारी के दौरान 12 चौके और 7 छक्के लगाए। साथ ही ये उनका आईपीएल करियर (IPL Career) का तीसरा शतक है। इससे पहले वह साल 2017 में पुणे की टीम और साल 2019 में हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं।