KKR vs CSK: बाउंड्री पर चालाकी दिखाते हुए जडेजा ने बॉल से किया ऐसा काम, विडियो हुआ वायरल

कोरोना महामारी के बीच देश से बाहर युएई में इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) के 13वें सीजन का 21वां मुकाबला अबु धाबी में कोलकाता नाइटराइडर्स ( केकेआर ) और टीम चेन्नई सुपर किंग्स ( सीएसके ) के बीच खेला जा रहा है। जिमसे कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

इस तरह गेंदबाजी करने उतरी चेन्नई की तरफ से उनके बेहतरीन फील्डर रविन्द्र जडेजा ने बाउंड्री लाइन के पास हवा में छलांग लगाते हुए शानदार कैच लपका और केकेआर के बल्लेबाज समेत उनक पूरा खेमा कैच देख हैरान हो गया।

कोलकाता की पारी के 11वें ओवर में 98 रनों के स्कोर पर सुनील नारेन ने कर्ण शर्मा की गेंद पर छक्का लगाने का प्रयास किया. लेकिन तभी बाउंड्री पर खड़े रविंद्र जडेजा ने सुपरमैन की तरह डाइव लगाकर एक बेहतरीन कैच पकड़ा, लेकिन जब उन्होंने देखा कि वह बाउंड्री पर छूने वाले तो उन्होंने गेंद फाफ डू प्लेसिस की तरफ फेंक दी. इस तरह जडेडा ने चालाकी दिखाते हुए नारेन को पवेलियन भेजा. हालांकि, उन्हें इसका क्रेडिट नहीं मिल सका.

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें