इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने किया टीम का ऐलान

इंग्लैंड के खिलाफ

संतोष विश्वकर्मा,

इंग्लैंड के खिलाफ  पहले दो मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज टीम की घोषणा की। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जोरदार परफॉर्मेंस करने वाले हार्दिक पांड्या को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वहीं, गौतम गंभीर को टीम में बरकरार रखा गया है, जबकि इशांत शर्मा की वापसी हुई है।

पहले दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान, जानें कौन-कौन है टीम में,

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय के बाद वापसी करने वाले गंभीर ने इंदौर में हुए आखिरी टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया। रोहित शर्मा और शिखर धवन को बाहर रखा गया है। रोहित शर्मा की जांघ में जोट है। उन्हें डॉक्टर ने 8 सप्ताह के लिए आराम की सलाह दी है।

जयंत और हार्दिक पांड्या करेंगे डेब्यू?
वनडे सीरीज में गेंद और बैट दोनों से तहलका मचाने वाले हार्दिक पांड्या को पहली बार टेस्ट टीम में रखा गया है। 15 सदस्यीय टीम में एक नाम पहली बार शामिल किया गया है। वो है वनडे में डेब्यू करने वाले जयंत यादव। वो भी इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच में 8 रन देकर एक विकेट लिया था।

कैसी है टीम?
मुरली विजय, गौतम गंभीर, पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, आर. अश्विन, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, मोहम्मद समी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, करूण नायर और जयंत यादव।

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
– पहला टेस्ट: 9-13 नवंबर, सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (राजकोट)
– दूसरा टेस्ट: 17-21 नवंबर, विशाखापट्टनम
– तीसरा टेस्ट : 26-30 नंबवर, पीसीए स्टेडियम (मोहाली)
– चौथा टेस्ट : 8-12 दिसंबर, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)
– पांचवां टेस्ट : 16-20 दिसंबर एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

11 + 15 =