भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। अब जो भी तीसरा मुकाबला जीतेगी, वह सीरीज में बढ़त बना लेगी। इसके लिए टीमें जी-जान से जुटी हैं। विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया में कुछ बदलाव होंगे। खासतौर से प्लेइंग इलेवन में कुछ चेहरे अंदर आएंगे और कुछ बाहर जाएंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 16 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड और इंडिया दोनों ही 8-8 मैच जीते हैं। भारत में खेले गए 8 मैचों में इंडिया 4 मैच जीती थी और 4 में उसे हार मिली। इसके साथ दोनों टीम के बीच अब तक 6 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली गई है। इसमें भारत ने 2 और इंग्लैंड ने 3 सीरीज जीती है। पिछली सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर में 2-1 से हराया था।
2 मैचों से ओपनिंग कर रहे भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल अपने बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। दोनों मैचों में वह सिर्फ 1 रन ही बना पाए है। ऐसे में भारतीय टीम इस बार उन्हें रिप्लेस कर वापस टीम में अपने सबसे काबिल बल्लेबाज रोहित शर्मा को ले सकती है। वहीं, पिछले मैच में अपना डेब्यू करने वाले ईशान शर्मा की शानदार परफॉर्मेंस देखकर उन्हें एक बार फिर मौका दिया जा सकता है। इस बार वो हिटमैन शर्मा के साथ बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।
3punishment