कप्तान विराट कोहली एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम पर करते जा रहे हैं और इससे पता चलता है कि वो कितने कमाल के क्रिकेटर हैं। विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 12 साल पूरे कर लिए हैं. 19 साल की उम्र में कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी.
श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में 12 साल पहले 18 अगस्त को खेले गए वनडे मैच में उनका डेब्यू हुआ था. इससे पहले कोहली की कप्तानी में उसी साल भारतीय अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनी थी.
सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की चोट के कारण कोहली को अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला था और उन्हें गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग में उतारा गया था. हालांकि कोहली सिर्फ 12 रन ही बना सके.
इसके बाद भी उन्हें सीनियर खिलाड़ियों के चोटिल होने पर थोड़े मौके मिले.कोहली के 12 साल पूरे होने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी ट्वीट कर टीम इंडिया के कप्तान को बधाई दी.