IPL 2021 के इतिहास में पहली बार हुआ ये, इन दो खिलाड़ियों की वजह से टला KKR और RCB का मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज होने वाल आईपीएल मैच रीशड्यूल किया जाएगा. दो खिलाड़ियों का कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद ये फैसला हुआ है. सूत्रों के अनुसार, नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, पैट कमिंस सहित 5 खिलाड़ी बीमार बताए जा रहे हैं. मैच आज अहमदाबाद में होने वाला था.

गौरतलब है कि ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। मैच स्थगित होने के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है, लेकिन पूरी संभावना है कि आज होने वाले मैच को रद्द कर दिया जाएगा। वहीं क्रिकेट न्यूज वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक इस मैच को रिशेड्यूल कर दिया गया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन में अब तक सात में से पांच मैच जीते हैं और वो 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं, दूसरी तरफ कोलकाता को सात मैचों में अब तक केवल दो ही जीत मिली है और वो प्वाइंट टेबल में नीचे से दूसरा स्थान यानी सातवें नंबर पर है.

1 COMMENT

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × 2 =