Google आज अपना 22वां जन्मदिन मना रहा है। और इस मौके पर सर्च दिग्गज ने अपने होमपेज पर एक स्पेशल डूडल बनाया है। इस खासरंग-बिरंगे डूडल पर क्लिक करने से Google के लिए आने वाले सर्च रिजल्ट पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
सर्च इंजन गूगल की स्थापना साल 1998 में की गई थी. इसकी स्थापना कैलिफॉर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो पीएचडी छात्र लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने की थी. लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने गूगल के ऑफिशियली लॉन्च करने से पहले इसका नाम ‘Backrub’ रखा था. समय के साथ बाद में इसका नाम गूगल पड़ा जिसे अब पूरी दुनिया इसी नाम से जानती है.
Google Doodle को फेसबुक, ट्विटर और ईमेल के जरिए शेयर भी किया जा सकता है। गूगगल डूडल पर एक कॉपी बटन दिया गया है जिससे इसे कहीं भी आसानी से साझा किया जा सकता है। इसे दुनियाभर में हर तरह की जानकारी को साझा करने के लिए बनाया गया है.
शुरुआती दौर में गूगल का जन्मदिन अलग अलग तारीखों पर मनाया गया था. गूगल अपना जन्मदिन साल 2005 तक 7 सितंबर को मनाता रहा है. जिसके बाद गूगल का जन्मदिन 8 सितंबर और 26 सितंबर को भी मनाया गया है. हाल ही में गूगल ने अपना जन्मदिन 27 सिंतबर को मनाना शुरु किया है.