राहुल विश्वकर्मा | NavprabhatTimes.com
जियो ने ‘बाय वन गेट वन’ प्लान लॉन्च किया जिसके बारे में ग्राहकों को ये तो मालूम है कि अगर वो 303 रुपये का रिचार्ज करवाते हैं तो जियो की तरफ से 201 रुपये का एड-ऑन पैक मुफ्त दिया जाएगा। यानी 303 पर मिलने वाले ऑफर के अलावा 5 जीबी डाटा और फ्री मिलेगा।
लेकिन ग्राहकों को ये बात नहीं मालूम है कि यदि वे इसी रिचार्ज को 13 बार करा लेते हैं तो उन्हें साल भर कोई रिचार्ज नहीं करवाना पड़ेगा। साथ ही डाटा यूज करने कोई सीमा भी नहीं होगी मतलब अनलिमिटेड डाटा और हैप्पी न्यू ऑफर का मजा।
आईये जियो प्राइम प्लान पर एक नजर डालते है
रिचार्ज संख्या- 13, वैलिडिटी 13×28 = 364 दिन
रिचार्ज की कीमत- 303, 1 साल के लिए 13×303 = 3939 रुपये
डाटा- 303 = 28 जीबी, 1 साल में 13×28 = 364जीबी
एक्स्ट्रा डाटा- 5 जीबी, 5+28=33 जीबी (1 बार के रिचार्ज पर), 33×13= 429 जीबी, 1 साल के लिए
इसके अलावा अगर आप चाहें तो 499 और 999 रुपये वाले प्लान भी ले सकते हैं लेकिन एक से ज्यादा रिचार्ज करवाले वाली वैधता 31 मार्च तक ही है। तो जल्दी करें और पूरे साल बेफिक्र होकर जियो डाटा यूज़ कर सकते है। जैसा की आप जानते है कि 1 साल में तो 12 महीने होते है। फिर 13 रिचार्ज क्यों, तो आपके सवाल का जवाब है कि जियो ने ऑफर की वैधता 28 दिन ही रखी है, उस हिसाब से आपका 30 दिन और बढ़ जाता है।