बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका, लगाएं चीन के विरोध में जमकर नारे

लोनी: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल के नेतृत्व में व प्रशांत कुमार मंडल की अध्यक्षता में मंडल मंत्री कपिल पांचाल, मंडल मंत्री डॉ. रवीश शर्मा व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुस्ता चौकी चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति शी.जिनपिंग का पुतला फूंका और चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए। 

भाजपा नेता कपिल पांचाल व मंडल मंत्री डॉ. रवीश शर्मा ने कहा,

जिस तरह चीन ने भारत के सैनिकों को धोखे से मारा है ऐसी हरकतों  को बर्दाश नहीं किया जायेगा। इस समय भारत का एक-एक जवान भारतीय सेना के साथ खड़ा है। बहादुर जवान अपने देश की सीमा पर रात-दिन पहरा देते हैं, तभी पूरा देश चैन की नींद सो पाता है। देश का एक-एक युवा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से निवेदन करता है कि हमारे सैनिकों द्वारा चीन को जल्द-से-जल्द घर में घुस कर मारने के आदेश पारित किए जाए एवं चीनी सामान का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाय। 

इस प्रदर्शन में डॉ.रवीश शर्मा, कपिल पांचाल, राजीव पंडित, विजय गोले, आर्येन्द्र शर्मा, रामचन्द्र चौहान, सतीश कडेरा, जयपाल चौहान, शिवा चोरिसिया, आर एन मौर्या, गौरव पांचाल, मयंक त्यागी, कमल शास्त्री, तरुण कश्यप, हिमांशु गुप्ता, योगेन्द्र कुमार, लवीश कुमार, बबलू सोनू, कपिल सिसोदिया, राधेश्याम, इमरान खान, काले खान, कमल गुप्ता, राजू कश्यप, जितेन्द्र गिरी, शिवम भारद्वाज और राम प्रताप तिवारी के अनेक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। भारत माता की जय के नारों के साथ शहीद सैनिको को श्रद्धाजलि दी गई। 

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 − 5 =