मीना शर्मा को मनोनीत पार्षद चुने जाने पर विश्वकर्मा समाज ने दी बधाई

मीना शर्मा

लोनी: उत्तर प्रदेश शासन एवं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा नगर पालिका परिषद लोनी द्वारा मीना शर्मा (विश्वकर्मा) को पार्षद मनोनीत किये जाने पर विश्वकर्मा समाज की युवा टीम ने उनके निवास स्थान राजीव गार्डन संगम विहार पहुंचकर फूल-मालाओ के साथ उनका स्वागत किया। मीना विश्वकर्मा ने संगठन व समाज के युवाओं का धन्यवाद दिया। उन्होंने युवाओ में समाज और राजनीति के प्रति नई सोच और राजनीति में भागीदारी की बात कही। उन्होंने विश्वकर्मा समाज के साथ देश की प्रगति कार्य में आगे बढ़ने के लिए युवाओं से काफी देर तक चर्चा की।

इस अवसर पर कपिल पांचाल (प्रदेश महासचिव विश्वकर्मा महासभा उत्तर प्रदेश), मंडल मंत्री अंकुश पांचाल, जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा महासभा मंडल महामंत्री सचिन जांगिड़ विश्वकर्मा, कमलदेव विश्वकर्मा, आदित्य विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा आकाश विश्वकर्मा, अनीश विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

1 COMMENT

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × 3 =