ठंड के चलते बालिका समेत दो की मौत

Navprabhat Times Breaking News

प्रतापगढ: विकास खण्ड लालगंज अंतर्गत ग्रामपंचायत कोटवाशुकुलपुर में ठंड के चलते गरीब परिवार के दो लोगों की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के सम्बंध मे बताया जाता है कि गुरुवार की शाम सिटकहिया निवासी अनिल यादव की 22 वर्षीय पुत्री कविता यादव की ठंड के चलते मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक शाम को उसे ठंड लगी और वह कांपने लगी, घर वाले उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी सांसे थम गयी। गांव वाले कविता का क्रिया कर्म करने गये थे कि अचानक उसी गांव के रहने सिटकहिया निवासी अवधेश वर्मा की 6 वर्षीय पुत्री कल्पना वर्मा की शनिवार की दोपहर ठंड के चलते मौत हो गयी। 20 घंटे में दो की मौत से गांव मे कोहराम मच गया है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

10 + 5 =