काल बनकर मोटरसाइकिल के सामने आया सांड, ड्यूटी के दौरान सिपाही हुआ शहीद

कानपुर। घाटमपुर के कुष्मांडा देवी मंदिर के पास रहने वाले बाराबंकी में तैनात एक पुलिस सिपाही की सड़क दुर्घटना होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। गुरुवार को घर में शव पहुँचते ही घर में कोलाहल हो उठा।

बताते चलें कि घाटमपुर कस्बे के कुष्मांडा देवी मंदिर के पास बसन्त विहार वार्ड नम्बर दस में रहने वाले सुनील कुमार वर्तमान में बाराबंकी जिले के टिकैतनगर कोतवाली में तैनात थे। बुधवार शाम सुनील डाक लेकर कोर्ट गए हुए थे। डाक देने के बाद वापस कोतवाली लौटते समय फैजाबाद के निकट सामने से आ रहे एक सांड से उनकी बाइक जोरदार टकरा गई। घटना के बाद सुनील को गम्भीर हालत में उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान सुनील ने दम तोड़ दिया। गुरुवार को सुनील का शव घाटमपुर कस्बा स्थित उनके घर पंहुचा तो घर में कोहराम हो उठा। शव देखते ही परिजन बिलख उठे।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 − thirteen =