कानपुर जिले के बिल्हौर तहसील के CHC अधीक्षक ने अवैध क्लीनिक को किया सीज

प्रद्युमन शर्मा | NavprabhatTimes.com

कानपुर: बीते दिनों चल रही खबर के मुताबिक कानपुर जिले के बिल्हौर तहसील के अरौल कस्बे में डॉ. रामरतन कमल द्वारा लगभग 15 वर्षों से क्लीनिक को अवैद्य रूप से संचालित किया जा रहा था। ख़बर को कई बार दिखाए जाने के परिणामस्वरूप आज कानपुर जिले के बिल्हौर तहसील के CHC अधीक्षक ने अवैध क्लीनिक को सीज किया।

जिले के बिल्हौर तहसील के अरौल कस्बे में डॉ. रामरतन कमल द्वारा लगभग 15 वर्षों से क्लीनिक को अवैद्य रूप से संचालित किया जा रहा था। जिसकी खबर कई बार चल चुकी थी, लेकिन CMO के आदेश के बाद भी डॉक्टर द्वारा क्लीनिक को धड़ल्ले से चलाया जा रहा था; लेकिन संवाददाता प्रद्युमन शर्मा द्वारा लगातार एक हफ्ते खबर चलाने पर खबर को CMO द्वारा संज्ञान में लिया गया और बिल्हौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अरविंद भूषण को तुरंत क्लीनिक सीज करने के आदेश दिए गए। जिसके बाद आज बिल्हौर के CHC अधीक्षक अरविंद भूषण द्वारा अवैद्य रूप से संचालित क्लीनिक को सीज किया गया।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें