कानपुर में कोरोना मरीजों की संख्या अचानक बढ़ी, यह इलाका बना एक और हॉटस्पॉट

कोरोनावायरस महामारी

कानपुर । प्रदेश में तबलीगी जमातियों के रोज बढ़ते हुए नए मामले सामने आ रहें है। जिनकी पुष्टि के बाद जिला प्रशासन द्वारा कोरेण्टाइन कर उनको इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।

बताते चलें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते रविवार को जनपद में 14 नए मामले सामने आए, जिसमें से सभी तबलीगी जमात से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक सात लोग हॉटस्पॉट क्षेत्र कुली बाजार के हैं और सात अन्य हॉटस्पॉट क्षेत्रों के बताए जा रहें हैं। जिला प्रशासन ने बताया कि इन 14 लोगों में 5 बिहार के रहने वाले मदरसा छात्र हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक शुक्ला के मुताबिक इन सभी मरीजों को सैंपल के लिए शुक्रवार को चयनित किया गया था।

बताते चलें कि शनिवार को किदवई नगर के एच-2 ब्लॉक में नया मामला मिलने से जनपद में एक नया हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित किया गया है। कब कुल मिलाकर हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या 14 हो चुकी है। जिला प्रशासन के मुताबिक इन 14 लोगों के सैम्पल लेने के बाद देर रात जारी रिपोर्ट में कोरोना पुष्टि होने पर सभी को क्वारन्टीन सेंटरों से कोविड-19 हॉस्पिटल भेजा जा रहा है।हालांकि अभी तक लखनऊ, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर समेत कानपुर जनपद में कोरोना मामले में एक-एक की मौत हो चुकी है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

three + nineteen =