कानपुर । बिधनू थाना अंतर्गत अंतर्गत पिपरगवां में शनिवार सुबह बूंदाबांदी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कुरियाँ चौकी क्षेत्र अंतर्गत पिपरगवां निवासी रामकेश(40) अपनी पत्नी सिया दुलारी के साथ सुबह खेतों पर गेहूं की कटाई करने गया था। इसी बीच खेतों पर काम करने के दौरान बूंदाबांदी होने लगी और अचानक से आकाशीय बिजली रामकेश के ऊपर जा गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हालांकि मृतक की पत्नी थोड़ी दूर पर ही काम कर रही थी।जिसके चलते वो बाल बाल बच गई। पति की दर्दनाक मौत देखते ही पत्नी बिलख उठी, जिसके बाद चीखते हुए उसने गॉव के लोगों को जानकारी दी।
वहीं सूचना पर पहुंचे कुरियाँ चौकी प्रभारी दिवाकर पांडेय ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही में जुट गए है। गाँव मे मचते कोहराम के बीच मृतक के बच्चे भी पिता की मौत से स्तब्ध थे। मृतक के दो पुत्र मोहित(10) और शोभित(7) हैं। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद चौकी प्रभारी ने सरकार व जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को सहायता राशि मिलने का आश्वासन दिया है।