विश्वकर्मा ब्रिगेड में कानपुर जिलाध्यक्ष बने पवन विश्वकर्मा, हर्षोल्लास के साथ खुशी जाहिर की

विश्वकर्मा ब्रिगेड
कानपुर जिलाध्यक्ष पवन विश्वकर्मा

कानपुर: अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वमन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा द्वारा जनपद कानपुर में जिलाध्यक्ष नामित किया गया। पवन विश्वकर्मा को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर कानपुर विश्वकर्मा समाज ने हर्षोल्लास के साथ खुशी जाहिर की।

बता दें कि अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा द्वारा विश्वकर्मा ब्रिगेड का संचालन रामआसरे विश्वकर्मा के निर्देश में होता है। जिनके अनुसार 23 दिसम्बर को जनपद कानपुर के पवन विश्वकर्मा को जिला अध्यक्ष नामित किया गया। जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर कानपुर विश्वकर्मा समाज ने हर्ष उल्लास के साथ खुशी जाहिर की। पदभार ग्रहण करने के बाद पवन विश्वकर्मा ने बताया कि उन्हें यह जिम्मेदारी  मिलने के बाद समाज के प्रति सेवा करने का मौका मिला है।

इस अवसर पर समाजसेवी राजेश शर्मा, इंजी. राकेश शर्मा, दिनेश शर्मा, सूरजमुखी विश्वकर्मा, महावीर विश्वकर्मा आदि लोगों की मौजूदगी रही।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

twelve − eight =