बिधनू पुलिस की सतर्कता के चलते ऐसे हुआ अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़

कानपुर । बिधनू पुलिस को कुछ महीनों के अन्दर ही तीसरी बार अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोबिधनू पुलिस ने किया अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ड़ करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है, जबकि दो आरोपियों को पकड़ने में पुलिस असफल रही।

बिधनू थाना अंतर्गत पकड़े गए अवैध असलहे का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रदुम्न सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि बाइक चोरी की सूचना पर बिधनू थाना प्रभारी देवेंद्र सोलंकी व कोरिया चौकी इंचार्ज दिवाकर पांडेय समस्त पुलिस दल-बल के साथ कोरियाँ क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे। वही चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भाग रहे कन्नौज जामा मस्जिद रोड निवासी मोहम्मद राशिद उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन बाइक सवार उसके दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। पुलिस पूछतांछ में राशिद द्वारा बड़ा खुलासा हुआ। उसने बताया कि कोरियाँ इलाके में बने खण्डहर में कई महीनों से अवैध असलहा बनाने का काम कर रहा था। बिधनू पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी राशिद द्वारा खास तरह के देशी तमंचों के साथ 315 बोर की बन्दूक भी बनाई जाती थी, जिसे राशिद अपने क्लाइंट के माध्यम से 10 से 12 हजार में बेचता था। वहीं पुलिस को राशिद के ठिकाने से अधबने 312, 315 बोर के तमंचे व असलहा बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों के साथ ही बने हुए असलहे और चार कारतूस भी बरामद हुए है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें