कानपुर । हैदराबाद में हुए सामूहिक बलात्कार के बाद जलाकर हत्या करने के मामले को लेकर लोक जनशक्त्ति पार्टी की जिलाध्यक्ष सोनी गुप्ता ने आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की। जिस सन्दर्भ में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कठोर कार्यवाई की मांग की।
बीते सप्ताह हैदराबाद की महिला चिकित्सक प्रियंका रेड्डी के साथ हुए सामूहिक बलात्कार एवं निर्मम हत्या के विरोध में लोक जनशक्ति पार्टी की जिलाध्यक्ष सोनी गुप्ता ने कानपुर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन के माध्यम से हत्या करने वाले अपराधियों को फांसी दिए जाने की मांग की और वहीं कई लोगों के साथ मिलकर कैंडिल मार्च भी निकाला गया, जिससे “प्रियंका हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा हैं” के नारे भी लगाए गए। कैंडिल मार्च को संजय वन रोड से गौशाला चौराहा तक निकाला गया। वही लोगों ने बताया कि जब तक एक बार आरोपियों को फांसी नही मिलती तब तक लोगों के अंदर कानून का डर और दहशत नहीं आएगी और बेटियां सुरक्षित नहीं हो पाएंगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सोनी गुप्ता के साथ सचिन गुप्ता, गौरव, हिमांशु समेत कई अन्य इलाक़ाई लोग भी मौजूद रहे।