शारीरिक “दिव्यांगता” अंदर के हौसले को पस्त नही कर सकती है : सुरेश चंद्र वर्मा

कानपुर । विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चो ने अपनी प्रतिभा के हुनर से सब का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे बीईओ सुरेश चंद्र वर्मा ने इस अवसर पर विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

कानपुर के किदवई नगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विश्व दिव्यांगता के अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विकलांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए। मुख्य अतिथि सुरेश चन्द वर्मा (बीईओ) ने गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने सम्बोधन में कहा कि बच्चों के हौसले को देखकर लगता है कि शारीरिक विकलांगता सफलता के मार्ग को रोक नही सकती। वहीं दृष्टिबाधित ब्रजनारायण ने 113 का पहाड़ा सुनाकर चकित कर दिया। दूसरी तरफ श्रवण दिव्यांग रागिनी ने रस्सी कूद में प्रथम, रोशनी द्वितीय स्थान पर रही। कुर्सी दौड़ में गोविंद, रेहान, अमन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। दृस्टि बाधित शैलेश प्रथम और जगदीश को तीसरा स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ। प्रतिभागी एवं विजेताओ को सुरेश चंद्र वर्मा ने पुरस्कार वितरण किये।

इस अवसर पर प्रताप कटियार, डिपलरानी, सुखेन्द्र, रणंजय, अंजलि, गायत्री, अपराजिता अवधेश, मनोज आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen − eight =