साइकिल सवार युवक को ट्रक ने रौंदा, युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

कानपुर- देर सुबह घर से काम करने के लिए निकला एक युवक ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उस अधेड़ उम्र के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर इलाक़ाई लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुँची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

लोगों की माने तो कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत गल्लामंडी में नरेश नामक युवक बोरे सिलने का काम करता था। सुबह करीब 11-12 बजे वह अपनी साइकिल से निकट अमन धर्मकांटा जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार 18 चक्का (गाड़ी सं- HR 65 A 1999) डम्फर ने नरेश नामक युवक को रौंद दिया। डम्फर की टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी का पहिया युवक के सर ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर नौबस्ता पुलिस मौके पर पहुँची और विक्षिप्त शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने वारदात करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया, जबकि ट्रक चालक और कंडक्टर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty − 16 =