कलश यात्रा निकालकर श्रीमदभागवत के प्रथम सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

Navprabhat Times Breaking News

प्रदुमन शर्मा | NavprabhatTimes.com

कानपुर: शनिवार, 24 मार्च को इटावा के कृष्णापुरम कालोनी सराय दयानत आगरा रोड स्थित दुर्गा माता मंदिर में कई महिलाओं के साथ कलश यात्रा निकालकर श्री मदभागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभ आरम्भ परम पूज्य संत गणेश दास जी महाराज द्वारा किया गया।

कलश यात्रा में बडी संख्या में कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया। गाजे-बाजे के साथ सुंदर-सुंदर झांकियां भी निकाली गईं।

कलश यात्रा में लोगों का जगह-जगह फूल बर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कथावाचक पंडित श्री रामजी द्विवेदी ने बताया कि कलश यात्रा के बाद कथा का समापन 31 मार्च 2018 को होगा और पुर्णाहुति के साथ 1अप्रैल 2018 को भंडारा का आयोजन होगा।

इस अवसर पर परीक्षत प्रेमा देवी राकेश सक्सेना व आयोजक मंडल के प्रमुख डा. अजंट सिंह यादव, राजीव यादव, अरविंद पाल व सैकड़ों भागवत प्रेमी शामिल ‌हुए।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × three =