योगी सरकार के स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही हैं धज्जियाँ

स्वच्छता अभियान

प्रद्युमन शर्मा | NavprabhatTimes.com

कानपुर: जहाँ पूरे देश में स्वच्छता अभियान जोरों-शोरों से चल रहा है, वहीं कानपुर जिले के बिल्हौर ब्लॉक के उत्तरीपुरा कस्बे के सब्जी मण्डी में लगे कूड़े के ऊँचे-ऊँचे ढेर दिखाई पड़ रहे हैं। जिस पर स्वच्छता अभियान के अधिकारी और कर्मचारी की नजर नही पड़ ही नहीं रही है। बाजार में ठेकेदार केवल सब्जी लगाने वाले किसानों से वसूली करना जानते हैं। उनको बाजार की सफाई और व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है।

अधिकारी कर रहे हैं मजा, जनता को मिल रही सजा..!

जानकारी के मुताबिक बाजार में पड़ें कूड़े-कचरे से क्षेत्र में गंदगी व बीमारी फ़ैल रही है। स्वच्छता अधिकारीयों का इस ओर ध्यान ही नहीं जा रहा है। उत्तरीपुरा सब्जी मंडी अभी तक बाजार के अंदर ही लगती थी, लेकिन अब ठेकेदार स्टेशन रोड पर कब्जा करके दुकानें लगवा देते हैं, लेकिन कोई सफाई व्यवस्था पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। योगी सरकार में अभी भी कागजो में सफाई हो रही है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × 3 =