गरीबों की भूख करेगी दूर भोजन बैंक कानपुर

प्रद्युमन शर्मा | NavprabhatTimes.com

कानपुर: ‘गरीबों की भूख करेगी दूर भोजन बैंक कानपुर ‘ का डेली फूड हंगर का आज का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें रोज की तरह आज भी गरीबों को निःशुल्क भोजन वितरित किया गया।

जानकारी के मुताबिक कानपुर नगर में दबौली क्षेत्र स्थित आर्यभट्ट पार्क में आज फिर भोजन बैंक कानपुर टीम ने भोजन पैक कर जरूरतमंद एवं असहाय भूखे लोगों और कानपुर जिले के सरकारी अस्पताल हैलट में जरूरतमंदों को एक टाइम का निशुल्क भोजन पहुंचाया।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भोजन बैंक कानपुर संचालक विकास मिश्रा एवं टीम प्रभारी वीरेंद्र कुमार, इंदरजीत, अनिल कुमार, अमित सिंह, आलोक बाजपेई, राहुल सिंह, तेजस्वी त्रिपाठी, अनुराग सिंह, अमित सिंह ठाकुर, आशीष शुक्ला, अमित तिवारी, डॉ नरेंद्र आदि लोगों ने मिलकर कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया।

बता दें कि भूख करेगी दूर भोजन बैंक कानपुर रोजाना जरूरतमंदों को एक टाइम का निशुल्क भोजन पहुंचाने का प्रयास कर रही है। भोजन बैंक कानपुर के संचालक विकास मिश्रा ने बताया कि गरीबों की भूख मिटाने के लिए यह प्रयास जारी रहेगा।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

one + two =