एक शिक्षक की स्मृति में किया गया ऐसा काम कि आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान

कानपुर: कल्यानपुर में स्थित डॉ नरेंद्र सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में डॉ नरेंद्र बहादुर सिंह की पुण्य स्मृति के मौके पर विद्यालय परिसर में सामान्य ज्ञान व चित्रकला की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर महानगर के कई विद्यालयों के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया ने कि विद्यालय परिसर में विद्यालय की नींव रखने वाले डॉ नरेंद्र बहादुर सिंह की स्मृति के रूप में बच्चों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के बौद्धिक और रचनात्मक विकास होगा। वहीं बताया कि स्कूल में इस स्मृति के मौके पर सामान्य ज्ञान और चित्रकला की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें कानपुर महानगर के 15 विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। वहीं प्रधानाचार्य वीरेंद्र बहादुर ने बताया कि डॉ नरेंद्र बहादुर सिंह महान शिक्षाविद एवं कर्मयोगी व्यक्ति थे, जिन्होंने सारा जीवन शिक्षा के क्षेत्र में ही अर्पित किया है। वहीं ये भी बताया कि हमें इनसे सीख लेनी चाहिए की कभी भी असफलता मिलने पे निराश नही होना चाहिए बल्कि निरन्तर अपने लक्ष्य के प्रति प्रयासरत होना चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य वीरेंद्र बहादुर सिंह, उपप्रधानाचार्य कल्पना सिंह, सरिता सिंह, मनोज पाण्डेय व अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दें