टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ आएगा डॉन सिनेमा

कानपुर- टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ डॉन सिनेमा एप द्वारा संयुक्त रूप से काम करने की बात सामने आई है। बुधवार को डॉन सिनेमा एप के फाउंडर और मशहूर फिल्म निर्माता तथा डिस्ट्रीब्यूटर सतीश कुमार और महमूद अली ने आईआईटी कानपुर में शिरकत की। जहाँ सीईओ निखिल अग्रवाल और इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन के प्रोफेसर अमिताभ बंद्योपाध्याय द्वारा डॉन सिनेमा एप के फाउंडर सतीश कुमार और महमूद अली को डॉन सिनेमा एप की शुरुआत और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

आईआईटी कानपुर में मौजूद डॉन सिनेमा के फाउंडर सतीश कुमार और महमूद अली

मायानगरी मुम्बई में भारत का पहला ओटीटी डॉन सिनेमा एप लांच किया गया था। जिसके फाउंडर सतीश कुमार और प्रसिद्ध निर्माता महमूद अली हैं। जिसमे कानपुर के इंटरनेशनल फ़िल्म मेकर नीरज विश्वकर्मा इंटरनेशनल कंटेंट हेड हैं। वहीं बुधवार को डॉन सिनेमा के फाउंडर सतीश कुमार और महमूद अली को आईआईटी कानपुर में उनके इस प्रयास के लिए सम्मानित किया गया। साथ में दो बार लिम्का बुक होल्डर ट्रैवलर सुजॉय मित्रा भी मौजूद रहे। महमूद अली ने बताया कि डॉन सिनेमा में पूरी दुनिया भर की फिल्में केवल एक रुपए में देखी जा सकती हैं। डॉन सिनेमा में दो हजार से अधिक फिल्में, 70 वेब सीरीज और टिकटोक हाउस भी शुरु हो रहा है। जिसमें टिकटोक के मशहूर अभिनेता एजाज खान, फैसू समेत कई लोग विशेष भूमिका निभाएंगे। कानपुर के इस दौरे पर उन्होंने कहा कि आईआईटी कानपुर से प्रौद्योगिकी के नए आविष्कारों को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी कानपुर और डॉन सिनेमा संयुक्त रूप से काम करेगा।

फिल्म निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर महमूद अली साथ में इंटरनेशनल फिल्मेकर नीरज विश्वकर्मा

 

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 + two =