कानपुर- शनिवार को थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शहर में अतिक्रमण और अवैध कब्जा की काफी शिकायतें मिल रही है। इन सभी शिकायतों को निस्तारण करते हुए हुए अवैध अतिक्रमण हटाया जाए और भूमाफियाओं को चिह्नित करके तुरन्त जेल भेजा जाएगा।
शनिवार को थाना समाधान दिवस पर कल्यानपुर थाना पहुँचे जिलाधिकारी ब्रह्म देव राम तिवारी तथा डीआईजी श्री अनंत देव द्वारा थाना परिसर में आदेश देते हुए कहा कि थाना में आई जाने वाली शिकायतों को तुरन्त निस्तारण किया जाए। थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध कब्जेदरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाये। भू माफियाओं को चिन्हित करते हुए उनको जेल भेजने जैसी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। वहीं जिलाधिकारी ने ये भी कहा कि महिला उत्पीड़न से संबंधित जो भी मामले आए उनको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए।