महिला की गला रेतकर दर्दनाक हत्या

कुलदीप विश्वकर्मा|NavprabhatTimes.com

कानपुर: नौबस्ता थाना क्षेत्र में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी और आला अधिकारी ने पहुँच कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी। मृतका का नाम वीना देवी और पति का नाम रामबाबू है। महिला धोबिन पूलिया के पास किराए पर रहती थी।

उसके पति का कहना है कि उस पर कुछ कर्ज़ था, जिसे वह चुकता नहीं कर पाया था। इसलिए उसने अपनी पत्नी को अलग रख दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका महिला के कमरे से चाकू और शराब की बोतल बरामद हुई है। आशंका जताई जा रही है कि जाहिर महिला के जानकार लोग ही इस वारदात में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार वीना देवी के दो बच्चे हैं, लड़की का नाम शिवांगी और लड़के का नाम आकाश है।

LEAVE A COMMENT

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 − 9 =