कानपुर: कानपुर के माल रोड स्थित हीर पैलेस मे रिलीज हो रही फिल्म शूट आउट एट कानपुर के कलाकारो ने एन वाई सिनेमा (हीर पैलेस) में पत्रकार वार्ता फिल्म रिलीज करने की जानकारी दी। प्रोड्यूसर नीरज विश्वकर्मा सहित आए सिंगर यस त्रिपाठी ने अपनी अवाज से गाना गाकर पूरी भीड़ में अत्यधिक तालियाँ और सीटियां बटोर ली। तो वही लीड रोल कर रही रोज खातून की एक्टिंग देख कर पब्लिक जमा होती गई। फिर उस पल एक बेहतरीन समां बंध गया जब मिमिक्री आर्टिस्ट अर्पित सैनी पहुँचे और अलग-अलग अवाजें निकल कर पब्लिक को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया तो साथ ही एक्टर आदित्य सिंह भदौरिया ने भी एक्टिंग कर फिल्म को प्रमोट किया, तो दूसरी तरफ साथ आई फिल्म में माँ का रोल अदा कर रही सुषमा अरोड़ा ने भी फिल्म की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि सुषमा अरोड़ा नागिन, कृष्ना चली लंदन जैसे सीरियल में भी काम किया तथा साथ ही परेश रावल की फिल्म बमफाड में भी एक्टिंग की है और अब फिल्म शूट आउट के जरिए पब्लिक के बीच मे आ रही है। सभी कलाकारों को एक्टिंग करता देख युवाओं का जोश सर चढ़ कर बोलने लगा तभी कुछ ऐसे युवा भी सामने आए जिन्होंने प्रोड्यूसर नीरज विशवकर्मा के सामने लाइव परफॉर्मेंस दी, तो वहीं प्रोड्यूसर ने भी युवाओं की कला की प्रशंसा की।
साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर नीरज विश्वकर्मा ने फिल्म के बारे मे बताया-
फिल्म प्रोड्यूसर नीरज विश्वकर्मा ने बताया कि फिल्म का महा शो 29 मार्च शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से एन वाई सिनेमा (हीर पैलेस) में होगा, जिसमें कई बड़े सितारो के साथ-साथ कानपुर की कई हस्तियाँ और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
फिल्म के बारे में यह भी बताया-
फिल्म के अभिनेता शिव कुमार विश्वकर्मा इस फिल्म में बतौर मुख्य किरदार निभा रहे हैं, और मुख्य अभिनेत्री के रूप में कानपुर की मुस्कान इस फिल्म में बखूबी किरदार निभा रही हैं। साथ ही मुस्कान खातून ने कहा कि 29 मार्च को फिल्म अपने मित्र परिवार के साथ जरूर देखने जाए। वहीं मिली जानकारी के अनुसार फिल्म के निर्देशक चंदन जायसवाल और को-प्रोड्यूसर क्षितिज सिंह हैं।
जिसमें फिल्म के सभी पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस फिल्म के द्वारा कानपुर के टैलेंटेड युवाओं को बाहर भटकने की जरूरत नहीं है। फिल्म के जरिये कानपुर और भारत के कई राज्यों के युवा टैलेंट को यहाँ अपना हुनर दिखाने का मौका भी दिया गया है। वहीं ये भी बताया कि फिल्म के जरिये कानपुर में पर्यटन को भी बढ़ावा दिया गया है।
इस मौके पर उपस्थित हुए एस. आर. फिल्म फैक्ट्री द्वारा निर्मित फिल्म शूट आउट एट कानपुर के मुख्य अभिनेता शिव कुमार विश्वकर्मा, मुख्य अभिनेत्री मुस्कान खातून, प्रोड्यूसर नीरज विश्वकर्मा, अभिनेत्री सुषमा सिंह, को-प्रडयूसर क्षितिज सिंह, अभिनेता आदित्य सिंह, हीर पैलेस के मैनेजर आशीष मिश्रा, मिमिक्री आर्टिस्ट अर्पित सैनी, सिंगर यस त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।
|
|
|